. वहीं एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन के आदेश पर चांडिल डैम का चार फाटक खोला गया है जिससे जमशेदपुर शहर के तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. जिला प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने का निर्देश दिया है. बता दें कि जमशेदपुर से होकर बहने वाली प्रमुख नदियों में स्वर्णरेखा और खरकई है. स्वर्णरेखा नदी का डेंजर लेवल 121.50 मीटर है जो खतरे के निशान से करीब 5 मीटर नीचे है. इधर खरकई का डेंजर लेवल 129 मीटर है. फिलहाल यह नदी खतरे के निशान से करीब दो मीटर नीचे है. चांडिल डैम से करीब 3500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इसके जमशेदपुर पहुंचने में पांच से छः घंटे लग सकते हैं. इधर जिला प्रशासन ने तटीय इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है.