जमशेदपुर के गोल पहाड़ी स्थित गायत्री मंदिर परिसर में अखंड ज्योति कलश यात्रा को लेकर शांतिकुंज के प्रतिनिधियों द्वारा उपजोंन स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरिद्वार से तिर्लोचन साहू और रघुनंदन सिंह ने गायत्री परिवार के सदस्यों को संबोधित कियावीओ—— पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के द्वारा 1926 में एक अखंड दीप जलाया गया था इसके शताब्दी वर्ष को मानते हुए अखंड ज्योति कलश यात्रा की शुरुआत की जा रही है यह कलश यात्रा गांव-गांव शहर के कोने-कोने तक भ्रमण करेगा कलश यात्रा का मुख्य उद्देश्य है दिशा विहीन लोगों को सही रास्ते के तरफ लेकर जाना, जो युवा वर्तमान समय में नशे की तरफ अग्रसर होते जा रहे हैं वैसे युवाओं को सही दिशा में लेकर आना, परिवार में कलह क्लेश, लोगों में उत्पन्न हुई अशांति इन सभी को दूर करना ही इस अखंड यात्रा का मुख्य उद्देश्य है, शताब्दी वर्ष मनाते हुए अखंड ज्योति कलश यात्रा के दौरान गायत्री परिवार के सदस्यों की क्या कुछ भूमिका होगी किस तरह से एक रणनीति के तहत सभी अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे इस उद्देश्य से उपजोंन स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया, हरिद्वार से आए हुए गायत्री परिवार के झारखंड प्रतिनिधि त्रिलोचन साहू और रघुनंदन सिंह ने सभी सदस्यों को संबोधित किया, इस दौरान मुख्य रूप से ट्रस्टी सुरेश लाल,के प्रभाकर राव, मुनमुन चक्रवर्ती समेत गायत्री परिवार के सदस्य मुख्य रूप से मौजूद थे।