मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज भगवान बिरसा मुण्डा स्मृति पार्क, रांची में निर्मित 16 टन वजनी और 12.5 फीट ऊंची बिलियन इंप्रेशंस “BILLION IMPRESSIONS” का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री हफीजुल हसन, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री दीपक बिरुआ, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अरवा राजकमल, सीईओ-सह-प्रबंध निदेशक टाटा स्टील टी० वी० नरेन्द्रन सहित राज्य सरकार एवं टाटा स्टील के अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।इस मौके मूख्यमंत्री ने कहा कि एक खूबसूरत आकृति यहां लगाई गई है जिसको बिलियन इंप्रेशन नाम दिया गया हैजिसको टाटा समूह ने बनाया है यह भव्य आकृति और इसी के समरूप आकृति देश के अलग-अलग राज्यों में भी लगे हैं।ये बिलियन इम्प्रेशन एक अंगूठे के निशान है। पहले इस अंगूठे के कितना महत्व होता था, और भी अंगूठे के महत्व कितना महत्वपूर्ण है। और साथ मे ये दो निशान एकता का भी प्रतीक है । और ये राँची वासियों और झरखण्ड वासियों के लिए एक खूबसूरत स्ट्रक्चर जिसको देखकर लोग काफी इम्प्रेस होंगे और इस पार्क की खूबसूरती ये आकृति और बढ़ाएगी। वही टाटा समूह के सीईओ TV नरेंद्रन ने कहा कि हम लोगों ने मुंबई में भुवनेश्वर में टाटा में एक लगा है और हम लोग चाहते थे कि रांची में भी एक लगाये। ये इम्प्रेशन ऑफ thumb की सुंदर आकृति है .