रामगढ़ पुलिस ने कुज्जू ओ पी क्षेत्र से 491.65 गांजा जप्त किया गया, एक व्यक्ति ट्रक के साथ गिरफ्तार

Spread the love

रामगढ़ के कुज्जू ओ पी क्षेत्र के मुरपा के पास से पुलिस के द्वारा 22 बोरा लगभग 491.65 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया। रामगढ़ के नए एसीई अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी की। गुप्त गुप्त सूचना के आधार पर नशा तस्करों के द्वारा रांची की ओर से एक लाल रंग का छोटा ट्रक गाडी सं० UP-78BT-9360 में गांजा लोक कर हजारीबाग की ओर जाने वाला है। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के द्वारा अवैधता नशा तस्कर के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करने हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़, परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कुज्जू ओ०पी० अंतर्गत मुरपा के पास रामगढ से हजारीबाग जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग में सतत् रूप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस बल को देख वाहन चालक भागने का प्रयास करने लगे जिसे छापामारी दल के द्वारा उक्त वाहन को खदेड़कर पकड़ा गया। चालक का नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम तुलसी यादव पिता स्व० सरदार यादव, पलामू निवासी बताया। चालक से आगे पुछताछ करने पर उक्त वाहन पर अवैध गांजा का परिवहन करने की बात बतायीं गई। अनु०पु०पदा०, रामगढ़ के द्वारा अग्रतर विधिक कार्रवाई करते हुए ट्रक गाड़ी सं०-UP-78BT-9360 के डाला के अंदर से प्लास्टिक कैरेट के बीच काला रंग के प्लास्टिक से ढका अलग-अलग रंग के कई प्लास्टिक बोरा कुल 22 बोरा बरामद हुआ, जिसके अंदर में भुरा रंग का सेलोटेप से लपेटकर पैक किया गया था तथा छोटा-छोटा पैकेट के अंदर अवैध गांजा मिला जिससे गांजा का गंध आ रहा था। बारी-बारी से सभी 22 बोरा का वजन करने पर कुल वजन 491.65 कि०ग्रा०, प्रयुक्त ट्रक एवं अन्य सामग्रियों को जप्त किया गया। अवैध रूप से गांजा का परिवहन करने के आरोप में उक्त ट्रक के चालक को गिरफ्तार किया गया। अजय कुमार ( पुलिस अधीक्षक रामगढ़)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *