महिला जिसका नाम मोगली महतो है को गलत तरीके से आबुआ आवास योजना का लाभ दिलाने का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा है. इस संबंध में मुखिया निरंजन रुईदास ने बताया कि मुखिया और पंचायत सेवक के मिली भगत से वैसी महिला को अबुआ आवास योजना का लाभ दिया गया जिसका दो- दो जगह पक्का मकान है. इस संबंध में उन्होंने बताया कि मोगली महतो का दलदली पंचायत के सुकलड़ा गांव में भी पक्का मकान है. इसकी पुष्टि नूतनडीह (लुपुंग) ग्रामसभा ने भी की है. बताया कि महिला के वोटर कार्ड में स्थायी पता सुकलाड़ी गांव दर्ज है, जबकि आधार कार्ड में नूतनडीह दर्ज है. अबुआ आवास को लेकर बुलाए गए ग्रामसभा की बैठक में मोगली महतो का नाम सूची में नहीं था उस बैठक में पंचायत सचिव और रोजगार सेवक भी उपस्थित थे. फिर कैसे महिला का नाम सूची में दर्ज हो गया और किस आधार पर उसे आवंटन मिल गया यह जांच का विषय है.