वैध चालान के साथ बालू ट्रकों के चलने में कोई रोक नहीं है। वैध भंडारण से चालान के साथ यदि बालू ले जाया जा रहा है, कोई दिकक्त नहीं है। छापामारी के दौरान ट्रक चालकों द्वारा उसी समय चालान दिखाये जाने पर ट्रक को छोड़ दिया जायेगा। उक्त बातें रांची के ग्रामीण एसपी सुमीत कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को पत्रकारों से बुंडू में कहीं। वे बुंडू थाने के निरीक्षण के क्रम में बुंडू पहुंचे थे। उन्होने आगे कहा कि बालू गाड़ियों में चालान न रहने अथवा बाद में दिखाने की बात कहने पर वह मान्य नहीं होगा और उस गाड़ी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी। ज्ञातब्य है कि बालू का संचालन गत लगभग तीन माह से ठप है। बालू कारोबारियों ने आरोप लगाया था कि वैध चालान रहने पर भी प्रशासन द्वारा बालू गाड़ियों को चलने नहीं दिया जा रहा। ग्रामीण एसपी ने बताया कि थानों का निरीक्षण एक नियमित प्रक्रिया है। इसी प्रक्रिया के तहत बुंडू थाने का निरीक्षण गुरुवार को उनके द्वारा किया गया।