
इंडिया गठबंधन के खूंटी लोकसभा प्रत्याशी कालीचरण मुंडा की जीत के बाद तमाड़ विधायक विकास मुंडा ने बुंडू आवास में प्रेस कांफ्रेंस कर तमाड़ विधानसभा की समस्त जनता को आभार जताते हुये धन्यवाद किया । साथ ही एनडीए प्रत्याशी अर्जुन मुंडा पर जुबानी हमला करते हुये उनकी नाकामीयों को भी उजागर किया। खूंटी लोकसभा से केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने लगभग डेढ़ लाख वोट से करारी शिकस्त दिया। पिछले बार भी दोनों के बीच कराबी मुकाबला रहा था और महज 1445 वोट से अर्जुन मुंडा जीत हासिल करने में कामयाब जरुर हुये थे । वहीं कालीचरण मुंडा का मानना है कि पिछले बार भी वे जीत गये थे लेकिन गलत तरिके से उन्हें हरा दिया गया था जिसके बाद कालीचरण मुंडा ने चुनाव के नतिजे को चैलेंज करते हुये कोर्ट में मामला दर्ज कराया है जिसका मामला अभी चल ही रहा है। पिछले बार जहां तमाड़ और खरसवां विधानसभा से अर्जुन मुंडा को जीत मिली थी वहीं इस बार दोनों ही विधानसभा में अर्जुन मुंडा को करारी हार मिली । तमाड़ विधायक विकास मुंडा ने इंडिया गठबंधन की जीत के बाद आज अपने बुंडू स्थित अपने आवास पर विधानसभा स्तरीय प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर सभी जनता का आभार व्यक्त करते हुये अर्जुन मुंडा के पिछले पांच साल और उससे पहले भी भाजपा का गढ़ रहे खूंटी लोकसभा के सांसदों के कार्यकाल पर कटाक्ष करते हुये कहा कि तमाड़ विधानसभा की जनता हर बार यहां से भाजपा को झोली भर भर कर वोट दिया है लेकिन अर्जुन मुंडा के अलावे अन्य किसी भी भाजपा सांसद ने तमाड़ विधानसभा की समस्याओं को संसद में नहीं रखा । इसलिये जनता अब मन बना चुकी थी कि खूंटी में बदलाव लाना है। इसिलिये पिछले 77 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुये जनता ने कांग्रेस को भारी मतों से आशिर्वाद दिया। जनता की आशा और उम्मीद पर खरा उतरने की हर संभव कोशिश रहेगी उनके विचार और उनकी समस्याओं का समाधान के लिये कालीचरण मुंडा उनका आवाज बनेंगे। अर्जुन मुंडा के साथ साथ भाजपा पर तीखा वार करते हुये नाम लिये बगैर कहा कि अर्जुन मुंडा ने चुनाव के समय अस्थाई अवैध गठबंधन किया जिसमें उनका ईशारा था की वे नाम न लेते हुये अवैध गठबंधन करार दिया। वहीं भाजपा पर आरोप लगाया कि उनका आचरण ऐसा है कि दाग धब्बेदार लोगों का सहयोग लेकर ऐन केन प्रकारेन गलत लोगों का साथ लेकर गलत तरिके से यहां चुनाव जीतने की मंशा थी उस चीज को जनता समझ गयी और नकार दी इसके लिये तमाड़ विधानसभा के मतदाताओं को कोटी कोटी धन्यवाद दिया। उन्होंने जीत का श्रेय जनता को दिया । इसलिये जनता के विषयों की बात होगी ।अर्जुन मुंडा पर सीधा वार करते हुये विकास मुंडा ने कहा पुर्व के सांसद सौभाग्य से भारत सरकार के मंत्री रहे लेकिन तमाड़ विधानसभा को क्या मिला कुछ भी नहीं मिला । लोगों को काफी उम्मिदें थीं सबसे बड़ी मांग थी कि रांची से टाटा रेलवे लाईन की थी लेकिन उसमें कुछ भी नहीं हुआ। पांच साल न लोगों के बीच रहे न क्षेत्र में कुछ काम ही किये।वहीं प्रधानमंत्री मोदी के बिरसा मुंडा के गांव उलिहातु आने पर भी सवाल खड़ा करते हुये कहा कि मोदी जी आये लेकिन वहां के लोगों से न मिले औब न ही बात किये न समस्या सुने तो उनके आने का क्या मतलब था। जिस गांव में देश के प्रधानमंत्री आयें और उल गांव के लोगों से बात ही न करे तो जनता खुश होगी क्या । मोदी जी को खूंटी की जनता ने नकार दिया।