
जुगसलाई में पहले गोलमुरी के दुकानदार पर अपराधियों ने गोली चलायी जबकि दूसरी घटना गोलमुरी में रात करीब 9 बजे घटी. गोलमुरी में पुराने आपराधिक मामलों के आरोपी रवि खेड़ा के घर में दो लोग दरवाजा खटखटाकर घुसे और फिर उस पर गोली चलाने की कोशिश की.जब रवि खेड़ा ने विरोध कर दिया, तब हाथापायी हो गयी. इसके बाद गोली चल गयी. गोली चलते ही बाहर से आये अपराधी भाग निकले. सूत्र बताते है कि गोली एक व्यक्ति के पैर में लगी है. लेकिन दो अपराधी बाइक पर सवार होकर भाग निकले. एक घंटे के अंदर दूसरी घटना घटने से सनसनी फैल गयी है.अपराधी बेलगाम हो गये है और पुलिस पर ही अब सवाल उठाये जाने लगे है. गोली में सतपाल सिंह घायल है. बताया जाता है कि गोलमुरी में जब गोली चली तब रवि खेड़ा ने भी जवाबी कार्रवाई की और फिर विरोधी पर भी फायरिंग की.
