
इन तीनों को जेल भेज दिया गया है. पकड़े गये लोगों में एक दर्जन केस का वांछित अपराधी सोनारी कुम्हारपाड़ा निवासी आकाश सिंह बाटला, गोलमुरी टुइलाडुंगरी बजरंग नगर निवासी कुलजीत सिंह और गोलमुरी लाइन नंबर 27 निवासी राहुल सिंह उर्फ केला शामिल हैइन तीनों के पास से एक देशी पिस्तौल, लोहे का मैगजीन, जिंदा गोली, मोबाइल, पेपर कटर चाकू समेत अन्य हथियार बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि राहुल सिंह उर्फ केला के खिलाफ चार, कुलजीत सिंह पर एक और बाटला पर करीब एक दर्जन केस दर्ज है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इन लोगों को सीतारामडेरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया, जो स्लैग रोड में अपराध की घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस को देखकर वे लोग भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तीनों को खदेड़कर पकड़ा.
