
जमशेदपुरः लौहनगरी जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से बिहार जाने वाली ट्रेन में यात्रियों की संख्या बेतहाशा देखी जा रही है. छठ पूजा मनाने जाने वाले यात्री ट्रेन में किसी तरह चढ़कर सफर कर रहे हैं. टाटानगर रेलवे स्टेशन के स्टेशन निदेशक ने बताया कि छठ पूजा को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया है.
टाटानगर से बिहार जाने के लिए सुबह एक ट्रेन और शाम के वक्त दो ट्रेन का परिचालन होता है जो टाटानगर से खुलता है. लेकिन छठ पर्व को देखते हुए रेलवे ने देश भर में अत्यधिक स्पेशल ट्रेन चलाई है. जिसके अंतर्गत साउथ ईस्टर्न रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर से भी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.
इधर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए टाटानगर रेलवे स्टेशन में आरपीएफ और जीआरपी के जवान ट्रेन के आने और जाने तक पूरी तरह तैनात रहते हैं. जिससे यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने और उतरने में कोई परेशानी ना हो कोई घटना ना घटे महिला बल भी यात्रियों की सुरक्षा और उन्हें सुविधा देने के लिए तैनात है.
टाटानगर रेलवे स्टेशन चक्रधरपुर रेल मंडल का सबसे ज्यादा रेवेन्यू देने वाला स्टेशन है मॉडर्न स्टेशन की श्रेणी में आने वाला टाटानगर रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 45 से 50 हजार यात्रियों का आवागमन होता है. छठ पर्व को देखते हुए यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे ने टाटानगर रेलवे स्टेशन से दो नई ट्रेन का परिचालन शुरू किया है इसमें टाटा जयनगर और टाटा बक्सर शामिल है.
टाटानगर रेलवे स्टेशन निदेशक सुनील कुमार ने बताया कि छठ पूजा के लिए भारी संख्या मे लोग बिहार जाते है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेन चला रही है. जिसके तहत टाटानगर रेलवे स्टेशन से अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उनकी सुरक्षा के लिए आरपीएफ और जीआरपी के जवान सभी प्लेटफार्म पर तैनात हैं.
इसके अलावा महिला बल भी यात्रियों को माईकिंग के जरिये दिशा निर्देश दे रहीं हैं. ट्रेन में चढ़ने से पूर्व यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय की व्यवस्था की गई है. ट्रेन मे आरपीएफ के जवान की संख्या बढ़ा दी गई है.
