
जमशेदपुर के गोविन्दपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि ये अपराधी जंगल में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
जंगल में रची जा रही थी साजिश, पुलिस ने घेरा डालकर पकड़ा
23 अक्टूबर 2025 को गोविन्दपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध युवक नया रोड के पास जंगल में जुटे हैं और किसी अपराध की साजिश रच रहे हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक (नगर) के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। जैसे ही पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, चार युवक भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी के दौरान एक आरोपी के पास से गोली बरामद हुई, जबकि उनकी निशानदेही पर झाड़ियों में छिपाकर रखी गई देशी पिस्टल और अन्य कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए। रिंकू सेठ ने दी थी पिस्टल छिपाने की जिम्मेदारी
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए अपराधियों ने खुलासा किया कि यह हथियार रिंकू सेठ उर्फ सौरभ शर्मा ने दिया था, जो अमरनाथ गिरोह का सक्रिय सदस्य है। रिंकू सेठ पर पहले से चोरी, रंगदारी, छिनतई, फायरिंग और हत्या जैसे कई मामले दर्ज हैं। बताया गया कि 22 अक्टूबर को जेल जाने से पहले उसने अपने सहयोगियों को पिस्टल छिपाने का निर्देश दिया था ताकि गिरोह की आपराधिक गतिविधियां जारी रखी जा सकें।
यह अपराधी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने जिन चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, उनमें शामिल हैं
रोहित लोहार उर्फ गॉड बाबा (22) निवासी गरुड़बासा प्रकाशनगर, थाना बिरसानगर;
गौरव गोस्वामी (24), निवासी घोड़ाबांधा, थाना गोविन्दपुर;
सन्नी सिंह उर्फ श्रेष्ठ सिंह (25), निवासी हलुदबनी, थाना परसुडीह;
और हिमांशु कुमार उर्फ किट्ट (23), निवासी छोटा गोविन्दपुर।
बरामद हथियार और सामग्री
छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक देशी पिस्टल, 7.65 एमएम की एक जिंदा गोली, 8 एमएम की एक गोली, और एक खोखा बरामद किया। पुलिस का कहना है कि हथियार को परीक्षण के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा।
पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई
इस ऑपरेशन में डीएसपी नगर सुनील चौधरी, थाना प्रभारी पवन कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
अपराधियों में दहशत, पुलिस का सख्त रुख
झारखंड पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय स्तर पर अपराधियों में दहशत फैल गई है। पुलिस लगातार अपराध नियंत्रण के लिए इलाके में गश्त और छापेमारी अभियान तेज कर रही है।
