
को बौद्ध मंदिर मैदान ( निकट राजेन्द्र विद्यालय ) , साकची के प्रांगण में किया जा रहा है । आयोजन के हक़ार ( आमंत्रण )को घर घर तक पहुँचाने के लिये विद्यापति रथ प्रस्थान किया जा रहा है , जिससे आयोजन से सम्बंधित सूचना हर घर तक पहुँच सके । रथयात्रा समारोह के अतिथि में श्री अंजनी तिवारी ( पुलिस उपाधिक्षक ) श्री मनोज कुमार ठाकुर ( पुलिस उपाधीक्षक )शामिल हुए ।स्वागत संबोधन अध्यक्ष शिशिर झा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन राजेन्द्र कर्ण ने किया । कार्यक्रम का संचालन शिव चन्द्र झा ने किया ।यह विद्यापति प्रचार रथ शहर के कोने कोने में जाकर सभी मैथिल भाषा भाषियों सहित आमजन को समारोह का हकार ( आमंत्रण ) देंगे ।यह आयोजन संध्या 5 बजे से आरम्भ होकर रात्रि 10 बजे तक चलेगा ।इस सांस्कृतिक महाकुंभ में मैथिली के प्रसिद्ध गायिका श्रीमति पूनम मिश्रा ,श्री विकास झा और सुश्री स्वाति झा , श्री ऋषभ भारद्वाज , श्री पंकज झा , श्री शंकर नाथ झा सहित अनेक स्थानीय कलाकार भी उपस्थित रहेंगे । साथ ही उद्घोषणा एवं हास्य के लिए श्री राम सेवक ठाकुर जी अपनी मनमोहक प्रस्तुति से आप सभी दर्शकों को मनोरंजन करेंगे । समारोह में आनंद मेला का आयोजन किया गया है जिसमे मैथिल ख़ान – पान सहित , विभिन्न तरह के अनेक स्टाल रहेंगे । इसबार दोनों दिन आनन्दमेला का आयोजन किया गया है । आप सभी मैथिली प्रेमियों के लिए अनेक मैथिली किताब , सी डी , केसेट , पाग , मिथिला पेंटिंग सहित अनेकानेक स्टाल रहेंगे ।जिससे आप मिथिला की पारंपरिक समान ख़रीद पायेंगे ।कार्यक्रम में आनेजाने के लिए बस की भी ब्यवस्था की गई है । आइये और इस भव्य सांस्कृतिक महाकुम्भ को अपनी गरिमामयी उपास्थिति से और भव्य मनाइए ।और सपरिवार गीत संगीत नृत्य सहित मिथिला के पारंपरिक व्यंजन का आनंद उठाइए ।मिथिला सांस्कृतिक परिषद के कार्यकारिणी सदस्य सहित स्वयंसेवक घर घर तक आयोजन का संदेश पहुँचाने में लगे हुए हैं । आप सभी से आग्रह जो ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में आकर आयोजन को सफल बनायें ।