
SARAIKELA
इससे पहले पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. सभी ने एकसुर में आगामी लोकसभा चुनाव में “इंडिया” गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से हर हाल में केंद्र में बीजेपी सरकार को आने से रोकने का निर्देश दिया. उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी के 400 पार को चुनौती देते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी 65 पार का टार्गेट सेट किया था हमने 25 पर समेट लिया. इस बार झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीटों पर “इंडिया” गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत होगी. उन्होंने मंच से कार्यकर्ताओं से जुमलेबाजों की सरकार को रोकने की अपील की. उन्होंने बीजेपी के घोषणा पत्र और मोदी की गारंटी पर तंज कसते हुए कहा कि गारंटी किस चिड़िया का नाम है. किस बात की गारंटी दे रहे हैं उसका जिक्र क्यों नहीं किया. ये भी जुमला है. ऐसे जुमलेबाजों से बचना होगा तभी देश में लोकतंत्र बहाल होगा. उन्होंने झारखंड सरकार के उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि चार साल के कार्यकाल में राज्य की जनता का विकास देखकर केंद्र की बीजेपी सरकार बौखला गयी है. मुख्यमंत्री ने सरायकेला जिला को रोल मॉडल बनाने का भरोसा दिलाया. साथ ही कहा कि राज्य में 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति हर हाल में लागू होगी. आज हर खेत में पानी पहुंचाने का काम चल रहा है. गांव- गांव शिक्षा- स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. अंत में उन्होंने 2019 के विधानसभा चुनाव का इतिहास दोहराने का संकल्प दिलाया.