इससे पूर्व जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने पीसीआर मे तमाम पुलिस जवानों कों कई दिशा निर्देश दिया, जिसके बाद उन्ही के नेतृत्व मे फ्लैग मार्च निकाला गया, शहर के तमाम समवेदनशील इलाकों से यह मार्च गुजरा, जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि रामनवमी के त्यौहार कों शांतिपूर्ण माहौल मे संपन्न करवाने कों लेकर जिला प्रशाशन तैयार है, तमाम समवेदनशील इलाकों मे मैजिस्ट्रेट तैनात किये जाएंगे, साथ ही सभी स्थानों पर पर्याप्त मात्रा मे पुलिस बल कि तैनाती भी कि जाएगी, साथ ही कंट्रोल रूम के माध्यम से प्रत्येक गतिविधि पर पुलिस कि नजर रहेगी.