
बता दें यह पार्टी नई है जिसका गठन डेढ़ वर्ष पूर्व हुई है और चुनाव आयोग द्वारा पार्टी कों मान्यता एवं सिम्बल भी दे दिया गया है, पार्टी के पदाधिकारी पुरे देश मे पार्टी का विस्तारिकरण कर रहीं है, इस बैठक मे राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के पुरुष व महिला सदस्य भी मौजूद रहे जिन्होंने पार्टी का दामन भी थामा, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू भी मौजूद रहे, उन्होने पुरे साहू समाज कों एकजुट होकर आगामी चुनावों मे अपने पार्टी के उम्मीदवारों कों समर्थन देने कि अपील सभी से कि, वहीँ पार्टी मे शामिल हुए मनोज गुप्ता ने कहा कि वें विगत 14 वर्षो से आजसू पार्टी कि सेवा कर रहे थे लेकिन एनडीए गठबंधन ने झारखण्ड मे लोकसभा चुनाव मे किसी भी ओबीसी समाज के लोगों कों टिकट नहीं दिया है और पूरा ओबीसी समाज अपने आप कों ठगा हुआ महसूस कर रहें हैं जिस कारण उन्होंने अपने समाज कों आगे लेकर चलने वाली पार्टी लोकहित अधिकार पार्टी का दामन थामा है और अब वें इसे मजबूत करने का कार्य भी करेंगे.