
सरायकेला
शत- प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कैसे हो उद्यमियों को किया जागरूक
उद्यमियों ने दिलाया भरोसा, करेंगे पूरा सहयोग
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सरायकेला उपायुक्त सह जिला निर्वाचन अधिकारी रवि शंकर शुक्ला ने शुक्रवार को जिले के उद्यमियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने उद्यमियों को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया. उद्यमियों से कहा कि वे इस महापर्व में न केवल हिस्सा लें बल्कि कर्मचारियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. साथ ही डीसी ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने की बात कही जिसमें मतदान से संबंधित समस्या या सुझावों को साझा किया जा सके. इस कार्यक्रम में आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक आलोक कुमार, एसडीओ सुनील कुमार प्रजापति, एडीसी गौतम प्रसाद साहू, डीटीओ अविनाश कुमार साहू, एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष ज्ञान जायसवाल, राजीव रंजन मुन्ना, प्रवीण गुटगुटिया, संजय शर्मा, दशरथ उपाध्याय, उदय सिंह, संतोख सिंह समेत करीब 300 उद्यमी शामिल हुए. डीसी ने बताया कि जो कर्मचारी बाहर से आकर रह रहे हैं वे यहां मतदान करना चाहते हैं तो फॉर्म 6 भरकर मतदान कर सकते हैं. कार्यक्रम के अंत में निष्पक्ष मतदान को लेकर उपायुक्त ने उद्यमियों को शपथ दिलाया