
SARAIKELA
36 घंटे बाद भी नहीं पकड़ में आ रहा तेंदुआ, वन विभाग का जारी के ऑपरेशन
तेंदुए के खौफ से कई कंपनियों में लटके ताले, पुलिस रिवाल्वर लेकर तेंदुए को ढूंढने में जुटी
रविवार की सुबह से सरायकेला जिले के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में उत्पात मचा रहा जंगली तेंदुआ अबतक वन विभाग की पहुंच से दूर है. सोमवार को तेंदुआ का लोकेशन खोसला इंजीनियरिंग और बेबको मोटर्स में नजर आया है. जिसके बाद से उद्यमियों में हड़कंप मचा हुआ है. इधर कोलकाता से पहुंची रेस्क्यू टीम तेंदुआ की टोह लेने के लिए पटाखों का सहारा ले रही है. साथ ही महाजाल भी लगा रही है, मगर तेंदुआ अबतक वन विभाग की पकड़ से दूर है. इस बीच स्थानीय पुलिस में तेंदुए का ऐसा खौफ नजर आया कि उसे सर्विस रिवॉल्वर निकालनी पड़ी. बहरहाल 36 घंटे बाद भी तेंदुआ को पकड़ पाने में वन विभाग विफल रही है. आपको बता दें कि आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के आसपास बड़ी रिहायशी आवासीय परिसर हैं. इसके अलावा कई छोटी- बड़ी कंपनियां भी हैं. तेंदुआ एक खूंखार प्राणी है. समय रहते तेंदुआ पकड़ में नही आया तो वह किसी को भी अपना निशान बना सकता है. विदित हो कि रविवार को सबसे पहले आरसीबी ट्रांसमिशन प्लांट एक में तेंदुए को चहल- कदमी करते देखा गया. उसके बाद दिनभर वन विभाग की रेस्क्यू टीम तेंदुए को ढूंढने में लगी रही, मगर तेंदुआ नजर नहीं आया. वही देर शाम तेंदुए का लोकेशन दूसरे कंपनी में पाया गया. इधर सोमवार की सुबह तेंदुआ का लोकेशन बेबको और खोसला इंजीनियरिंग में मिला है. तेंदुए की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इधर वन विभाग की टीम तेंदुआ को अब तक ढूंढ पाने में नाकाम साबित रही है. वही तेंदुए की गतिविधि को देखते हुए जिला प्रशासन ने कंपनियों को बंद करने का आदेश दे दिया है. लगातार जंगली तेंदुआ के मूवमेंट की वजह से आसपास के उद्यमियों में हड़कंप मचा हुआ है. इस वजह से कंपनियों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है.