
बागबेड़ा रिवर वियू कॉलनी निवासी बंटी शर्मा की शादी सोनारी निवासी रितु शर्मा से हुई है, इन दोनों के बीच कई दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा है जहां रितु अपने मायके में ही रह रही थी, ऋतु के पति बंटी शर्मा ने किसी युवक के साथ रितु को देख लिया और उसके बाद उसका मोबाइल छीनकर अपने घर आ गया जानकारी मिलते ही ऋतु के परिजन बागबेड़ा रिवर व्यू कॉलोनी पहुंचे और बंटी शर्मा और उनके मां पिताजी की जमकर पिटाई की और बंटी को तीन तले से नीचे फेंक दिया, जानकारी मिलते ही बंटी के भाई घटनास्थल पर पहुंचे और इस संबंध में बागबेड़ा पुलिस की सूचना दी जहां बागबेड़ा पुलिस बंटी को प्राथमिक इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया जानकारी देते हुए बंटी के भाई ने बताया कि उनके भाई और उनकी पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा है दोनों का सुलह भी कराया गया था, बावजूद उसकी पत्नी किसी अन्य युवक के साथ घूम रही थी, जिससे आक्रोशित होकर उसके भाई ने अपनी पत्नी का मोबाइल छीन लिया और घर आ गया तब से भाई के ससुराल वाले लगातार उनके भाई को जान से मारने की धमकी दे रहे थे और आज उनकी पत्नी उनके ससुर और 10 से 15 की संख्या में युवक हथियार से लैस होकर उनके भाई के घर पहुँचे घर के सदस्यों के साथ मारपीट करने लगे और उनके भाई को तीन तले मकान से नीचे फेंक दिया
दूसरी तरफ पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर रही है