लोहरदगा – अब यह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव से गुहार लगाकर पैसे वापसी की फरियाद कर रहे हैं। सदर प्रखंड के चोरी चेरमाटोली निवासी गणेश टाना भगत की पहली पत्नी का देहांत पहले ही हो चुका है। बच्चें बड़े हो चुके हैं जो बाहर रहते हैं। ऐसे में ही विवाह करने की इच्छा हुई। तब इन्होंने कृष्णा यादव नाम के व्यक्ति को अपना दर्द बताया। कृष्णा ने शादी के लिए लड़की देने के एवज 60 हजार रुपए का डिमांड किया। पत्नी की चाहत रखने वाले गणेश टाना भगत ने कई किस्तों में कृष्णा यादव नामक व्यक्ति को 53 हजार रुपए दे दिए। पत्नी के नाम पर एक महिला को कृष्णा ने ईरगांव रेलवे स्टेशन में एक महिला को दूर से दिखाने का काम भी किया था। अब अपनी ठगी का एहसास होने के बाद गणेश टाना भगत ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में गुहार लगाकर न्याय की मांग की है। इस दिशा में सकारात्मक कार्रवाई का सचिव ने आश्वासन भी दिया है।