चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) मंगलवार को चांडिल प्रखंड क्षेत्र के भुईंयाडीह में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के मूर्ति स्थापना हेतु चार लाख सताईस हजार तीन सौ रुपए की लागत से विधायक निधि से बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के मूर्ति स्थापना हेतु नवनिर्मित मंच सौंदर्यकरण कार्य का ईंचागढ के विधायक श्रीमती सविता महतो एवं जिला परिषद सदस्य श्रीमती पिंकी लायेक ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक ने कहा बाबा साहेब एक अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे। जिप सदस्य पिंकी लायेक ने कहा बाबा साहेब ने दलितों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया। श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया था। इस मौके पर चांडिल के पूर्व जिला परिषद सदस्य सह झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, समाजसेवी दिलीप महतो, राजु मांझी, करण हांसदा, बादल महतो, शिव शंकर लायेक, मिलन तंतुबाय सहित कई लोग उपस्थित थे।