गिरफ्त मे आये अपराधी का नाम मोहम्मद फैज़ान कुरैशी उर्फ़ बड़ा साजिद है, इस बाबत जिले के एसएसपी ने कहा की पुलिस कों सुचना मिली थी की एनएच 33 मे दो अपराधी कपाली की ओर से मानगो मे आकर फायरिंग के फिराक मे थे, इसपर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए पारडीह के पास जाँच अभियान चलाया जहाँ दो अपराधियों मे एक भागने मे सफल रहा वहीँ दूसरे अपराधी मोहम्मद फैज़ान कुरैशी कों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, यह अपराधी पूर्व मे हत्या, चोरी तथा आर्म्स एक्ट मे जेल जा चूका है, फिलहाल पुलिस ने अपराधी फैज़ान कों न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है.