उन्होंने 28 छात्रों को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया। वहीं कल 1014 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिलाओं की भूमिका देश और समाज के लिए महत्वपूर्ण है। मुझे बेहद खुशी है कि आज की महिलाएं काफी अच्छा कर रही है। विभिन्न क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। हमारे प्रधानमंत्री ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काफी कुछ किया है। जिसका परिणाम अब हमें देखने को मिल रहा है। वही महिला विश्वविद्यालय की प्रथम संस्थापक कुलपति डॉक्टर एंजिला गुप्ता ने कहा कि 2021- 23 का प्रथम दीक्षांत समारोह है और हमें बेहद खुशी है कि यह कार्यक्रम हमने बड़े अच्छे ढंग से आयोजित किया है। हमने राज्यपाल महोदय से आग्रह किया है की कुछ बिल्डिंग का काम अधूरा है, उसे जल्द पूरा करें और छात्राओं के लिए और भी कई सुविधाएं हैं, उन पर भी ध्यान देकर उसे भी पूरा करें। इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वृक्षारोपण किया।