सांसद सुदर्शन भगत के प्रयास से 454 दिव्यांगो को मिला सहायक उपकरण

Spread the love

लोहरदगा – जिले के शहरी क्षेत्र स्थित नगर भवन में शुक्रवार को सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन कर दिव्यांगो के बीच सहायक उपकरण और ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया। समाज की सशक्तिकरण के उद्देश्य से भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगो को भारत सरकार की एडीपी योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण, आर्टिफिशियल लिंब्स मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में उपकरण प्रदान की गई। जिसमें मुख्य रूप से डी डी सी दीलिप सिंह शेखावत, जिला सांसद प्रतिनिधि चंन्द्रशेखर प्रसाद ,जिला अध्यक्ष मनीर उरांव एवं जिला सामाजिक कल्याणकारी पदाधिकारी सीता पुष्पा उपस्थित हुए।
लोहरदगा से लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत के प्रयास से जिले के 454 दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरण किया गया वही सहायक उपकरण पाकर दिव्यांगो में खुशी देखी गई अब वे भी इस उपकरण के माध्यम से अपने जीवन के कार्यों को सरल बना पाएंगे। लोहरदगा में 454 लाभार्थीयो को सहायक उपकरण निशुल्क दिया गया जिसकी लागत करीब 38 लाख रुपए आए जिसमें ट्राईसाईकिल, बैटरी चलित ट्राईसाईकिल , फोल्डिंग व्हीलचेयर, बैसाखी , रॉलेटर, बी .टी. ई(कान का मशीन), ब्रेल केन इत्यादि बितरण किया गया।
इन शिवरों का आयोजन का मुख्य उद्देश्य देशभर के समाजवेशी समाज के लिए एक दृष्टिकोण का निर्माण करना है । जिसमें दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और गरिमामय में जीवनयापन सुनिश्चित हो साथ ही दिव्यांगजनों के उत्थान और विकास के लिए समान अवसर प्रदान किया जा सके जिससे वह समाज की मुख्य धारा से जुड़कर उत्पादक सुरक्षित और गरिमा पूर्ण जीवन यापन कर सके वितरण शिवरणों के कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *