जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भादूडीह सातनाला पटमदा माधवपुर से होते हुए पश्चिम बंगाल सीमा तक सड़क चौड़ीकरण में अधिग्रहित जमीनों का वर्तमान सरकार के पांच वर्ष पूर्ण होने आने पर भी अब तक मुआवजा नहीं मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है, भाजपा नेता विमल बैठा के नेतृत्व में आज ग्रामीणों ने जमशेदपुर उपयुक्त कार्यालय में किया जोरदार धरना प्रदर्शन।।

Spread the love

ग्रामीणों का कहना है जुगसलाई विधानसभा पटमदा बोड़ाम माधवपुर क्षेत्र के ग्रामीण खेती बाड़ी कर अपना गुर्जर बसर करते हैं और खेती वाली जमीनों को सरकार द्वारा सड़क चौड़ीकरण के नाम पर जमीनों को अधिकृत किया गया है जिसका मुआवजा अब तक उन्हें नहीं मिला वर्षों से दफ्तरों के चक्कर काटते हुए आ रहे हैं।।पर उन्हें अब तक कोई लाभ नहीं मिला अपने ही जमीनों का मुआवजा लेने के लिए वर्षों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। भाजपा नेता विमल बैठा ने सरकार की इस लूट और भ्रष्टाचार के खिलाफ क्षेत्र के विधायक एवं जनप्रतिनिधि और सरकार को निशाना साधते हुए कहा।। ग्रामीणों का खेती वाले जमीन को सरकार ने सड़क चौड़ीकरण में अधिग्रहण कर ली है अब मुआवजे के लिए ग्रामीण और किसान सरकारी दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं।। अपने ही जमीन के पैसा के लिए दर-दर भटक रहे हैं।।जमीन जाने के बाद ग्रामीण और किसान अब ना खेती कर पा रहे हैं और ना ही सरकार द्वारा उन्हें मुआवजा मिल रहा है।। ग्रामीणों की स्थिति भूखे रहने पर मजबूर हैं बच्चों की शिक्षा और उनका जीवन यापन पूरी तरह से रुक गया है।। अगर सरकार इस पर जल्द कोई निर्णय नहीं लेती है तो उनके द्वारा ग्रामीणों को लेकर बड़ा आंदोलन किया जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *