ग्रामीणों का कहना है जुगसलाई विधानसभा पटमदा बोड़ाम माधवपुर क्षेत्र के ग्रामीण खेती बाड़ी कर अपना गुर्जर बसर करते हैं और खेती वाली जमीनों को सरकार द्वारा सड़क चौड़ीकरण के नाम पर जमीनों को अधिकृत किया गया है जिसका मुआवजा अब तक उन्हें नहीं मिला वर्षों से दफ्तरों के चक्कर काटते हुए आ रहे हैं।।पर उन्हें अब तक कोई लाभ नहीं मिला अपने ही जमीनों का मुआवजा लेने के लिए वर्षों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। भाजपा नेता विमल बैठा ने सरकार की इस लूट और भ्रष्टाचार के खिलाफ क्षेत्र के विधायक एवं जनप्रतिनिधि और सरकार को निशाना साधते हुए कहा।। ग्रामीणों का खेती वाले जमीन को सरकार ने सड़क चौड़ीकरण में अधिग्रहण कर ली है अब मुआवजे के लिए ग्रामीण और किसान सरकारी दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं।। अपने ही जमीन के पैसा के लिए दर-दर भटक रहे हैं।।जमीन जाने के बाद ग्रामीण और किसान अब ना खेती कर पा रहे हैं और ना ही सरकार द्वारा उन्हें मुआवजा मिल रहा है।। ग्रामीणों की स्थिति भूखे रहने पर मजबूर हैं बच्चों की शिक्षा और उनका जीवन यापन पूरी तरह से रुक गया है।। अगर सरकार इस पर जल्द कोई निर्णय नहीं लेती है तो उनके द्वारा ग्रामीणों को लेकर बड़ा आंदोलन किया जायेगा