जमशेदपुर
परिजनों ने थाना प्रभारी पर ब्राउन शुगर खिलाकर युवकों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. परिजनों ने बताया कि पुलिस दोनों को झूठे मामले में फंसना चाहती है. यदि वे गुनाहगार हैं तो उन्हें जेल भेजे न कि प्रताड़ित करे. उन्हें मिलने भी नहीं दिया जा रहा है. बता दे कि दोनों हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं और पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. साथ ही ब्राउन शुगर एडिक्ट हैं. थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया कि कुछ टेक्निकल एविडेंस दोनों के खिलाफ मिले हैं उसी आधार पर उनसे पूछताछ चल रही है. वरीय पदाधिकारियों से जैसा निर्देश प्राप्त होगा आगे की कार्रवाई की जाएगी.