टाटा स्टील संस्थापक JN टाटा के 184 वीं जयंती पर पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है जिसकी तैयारी अंतिम चरण पर है जुबली पार्क सहित शहर के हर चौक चौराहों और भवनों को रंग बिरंगी आकर्षक जगमगाती बल्बों से सजाया गया है

Spread the love

जिसे बीते शाम टेस्टिंग के लिए on किया गया तो पूरा शहर परियों का शहर जैसा जगमगा उठा
जुबली पार्क में तो मानो परियां ही उतर आई हो वही बिस्टुपुर गोलचक्कर और यूनाइटेड क्लब के समीप रंग बिरंगी लाइट के बीच रंग बदलता फुआवरा का नजारा स्वर्ग नगरी जैसा प्रतीत हो रहा था फिलहाल शहर को सजना और बाकी है जो अंतिम चरण में है 1 मार्च को पूरा शहर सज कर तैयार हो जाएगा 2 मार्च को टाटा मूर्ति के समक्ष मुख्य अतिथि के द्वारा लाइटिंग का उद्घटान की जाएगी जिसके बाद 3 मार्च को आम लोग दर्शन कर सकेंगे जो शहर के लिए उत्सव का माहौल रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *