
जमशेदपुर: लोक आस्था का महापर्व छठ अब करीब आ चुका है। इस पावन अवसर पर शहर में लाखों श्रद्धालु सूर्य उपासना का व्रत धारण कर भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे। छठ पर्व के दौरान स्वच्छ और निर्मल जल का विशेष महत्व होता है, इसी को ध्यान में रखते हुए जमशेदपुर अक्षेस (JUSCO) की ओर से स्वर्णरेखा नदी में इन दिनों व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
दीपावली और काली पूजा के बाद नदी में पूजा सामग्रियों के विसर्जन से प्रदूषण न फैले, इसके लिए प्रशासन द्वारा नदी किनारे अलग से कुंड का निर्माण कराया गया है। विभागीय अधिकारियों ने श्रद्धालुओं और आम लोगों से अपील की है कि पूजा सामग्री को सीधे नदी में न डालें, बल्कि निर्धारित कुंड में ही विसर्जित करें।
शहर प्रशासन और सफाई कर्मियों की टीम लगातार दिन-रात मेहनत कर रही है ताकि छठ व्रतधारी स्वच्छ वातावरण में भगवान सूर्य की आराधना कर सकें।