
घाटशिला : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) की प्रक्रिया पूरी हो गई है। कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, जिनमें से 14 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए हैं, जबकि 3 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है।
रद्द हुए तीनों प्रत्याशी — मालती टुडू, मंडल मुर्मू और दुखी मार्डी — निर्दलीय उम्मीदवार हैं।
चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, नाम वापसी की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर निर्धारित की गई है। उसी दिन दोपहर 3 बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह (सिंबल) आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद सभी प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव चिन्ह के साथ प्रचार अभियान में उतरेंगे।
रिटर्निंग ऑफिसर सुनील चंद्र ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जिले की सीमाओं को सील कर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है, ताकि पैसे या घातक हथियारों का अवैध आदान-प्रदान न हो सके।