
बाघमारा थाना क्षेत्र के घोराठी स्थित नूतनबांध तालाब में मछली पकड़ने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट चार लोग घायल सभी घायलो का शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल में इलाज चल रहा है । मारपीट की घटना में घायल पीड़ीत की मानें तो धनबाद मत्स विभाग के द्वारा उनके नाम पर बंदोबस्ती करवाई गयी थी । और मछली पकडने को लेकर बकायदा प्रमोशन भी ले रखा था पर पिघले कुछ दिनों से गांव के ही कुछ लोग तालाब पर अपना हक जता रहें हैं और सरकारी आदेशों को भी नहीं मान रहें हैं जिसकी सिकायत स्थानीय थाना में की गयी हैं ।आज अहले सुबह आज भी इसको लेकर विवाद हो गया और मारपीट मैं चार लोग घायल हो गये । माथे पर चोट लगने के कारण एक की हालत गंभीर बताई जा रही है