
लोहरदगा – बंगाल के संदेसखाली में हो रहे हिंसा को लेकर ममता बनर्जी का विरोध अब लोहरदगा में भी देखने को मिला। संदेशखाली के टीएमसी नेता शेख शाहजहां पर आदिवासी और हिंदु महिलाओं पर उत्पीड़न करने के गंभीर आरोप लगे हैं जिसके बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर टीएमसी नेता और उसके समर्थकों की गिरफ्तारी का मांग हो रही है। वही लोहरदगा पावरगंज चौक में भी रविवार को जय श्री राम समिति सहित कई हिंदू संगठन ने पूरे मामले का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया है और टीएमसी नेता की गिरफ्तारी और बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की हैं। इस दौरान हिंदू संगठन ने बंगाल सरकार के विरोध में नारेबाजी कर हिंदुओ और आदिवासियों पर शोषण और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए बंगाल में हिंदुओ की रक्षा के लिए राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है। इस विरोध प्रदर्शन में जय श्री राम समिति के साथ साथ कई हिंदू संगठन और कार्यकर्ता शामिल हुए ।