बता दें कुल 6 करोड़ 21 लाख 63 हजार के लागत से ये योजनाएं पूर्ण होंगे, इसमें स्ट्रीट एवं फ्लड लाइट, पेबर्स ब्लॉक सड़क, नाले, पुल जैसी योजनाएं इसमें शामिल है, मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर योजनाओं की शुरुवात की, उन्होने कहा की आगे भी कई योजनाओं कों वें धरातल पर उतारेंगे, वहीँ शहर मे फ्लाइ ओवर निर्माण के सवाल पर उन्होंने कहा कों जल्द ही फ्लाइ ओवर निर्माण कार्य भी शुरू होगा, उन्होने कहा की कुछ राजनेताओं ने फ्लाइ ओवर निर्माण कों लेकर टोका टिप्पणी की है और इसे हास्यास्पद बताया है लेकिन एक माह के भीतर फ्लाइ ओवर निर्माण हेतु शिल्यान्यास किया जायेगा और जल्द ही फ्लाइ ओवर निर्माण होगा जिससे शहरवासियों कों जाम से छुटकारा मिलेगा.