
चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) चांडिल हाटतोला निवासी दयामय रुहीदास की पत्नी सुषमा रुहीदास का किडनी संबंधी समस्या होने पर परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान अस्पताल में उनका बकाया बील काफी हो गया। अस्पताल के बिल चुकाने में असमर्थता की जानकारी चांडिल मुखिया मनोहर सिंह व झामुमो सोशल मिडिया प्रभारी राहुल वर्मा को दिया उन्होंने जानकारी विधायक सविता महतो को दिया। विधायक सविता महतो ने अस्पताल प्रबंधन से वार्ता कर 90 हजार बिल माफ कराया। इस बात कि जानकारी विधायक के आप्त सचिव सह झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो ने दिया।
