
जितेन सार की रिपोर्ट
लोकेशन – बुंडू
तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा ने सोमवार को बुंडू स्थित नगर पंचायत कार्यालय में एक समीक्षा बैठक की जिसमें नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार सहित नगर पंचायत बुंडू के तमाम अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। बैठक में विधायक ने नगर पंचायत क्षेत्र में संचालित सभी विकास की योजनाएं की प्रगति का जांच किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।इस दौरान विधायक ने फाइलेरिया बिमारी रोधी दवा के जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर विधायक विशेष रूप से कहा कि सरकार निर्देशानुसार 2018 नगर पंचायत के बीपीएल एपीएल परिवारों को नि: शुल्क वाटर कनेक्शन दिया जा रहा है जो बदस्तूर जारी है।