
स्लग राहे ओपी बना थाना
रिपोर्टर जितेन सार बुंडू राहे
विधायक सुदेश कुमार महतो व ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने मन्त्रो उच्चारण के साथ फीता काटकर राहे थाना का उद्घाटन किये।
उद्घाटन के बाद विधायक और ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने थाना का निरीक्षण किए। सभी अभिलेख पंजियों का अवलोकन किया। लंबित कांडों को जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया।
विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि थाने के लिए जो भी मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता होगी, वह थाना में उपलब्ध कराई जाएगी।
ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने कहा की ओपी से थाना बनने से आम लोगों को भी राहत मिलेगी. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि आम जनता की मदद करें, शिकायत लेकर थाने में पहुँचे लोगों को थाने से किसी प्रकार की शिकायत ना हो