रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
रांची के पंजाबी हिंदू बिरादिरी द्वारा सोनाहातू के चिरगालडी गांव में कैंप लगाकर मुफ्त इलाज किया जा रहा है लगभग सैकड़ो लोगों ने इलाज कराया हर बीमारी के डॉक्टर पहुंचे हुए थे पंजाबी हिंदू मंच के अध्यक्ष सुधीर जी ने बताया कि पहले से ही सुदूर छेत्रो में मुफ़्त इलाज कर सेवा देने का काम किया है पंजाबी हिन्दू मंच द्वारा सुदूर छेत्रो में हमेशा निषुल्क जांच शिविर लगते आया है और आगे पंजाबी हिन्दू मंच द्वारा हमेशा लगाया जाएगा
सोनाहातू के समाज सेवी प्रदीप कुमार महतो ने चिरगालडी गाँव में निषुल्क स्वास्थ्य शिविर लगवाने का काम किया है