सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छाया नगर में एक टेंट हाउस के गोदाम में सोमवार की सुबह आग लग गई। आग लगने से टेंट हाउस में रखा सारा सामान कुर्सी मेज आदि जलकर राख हो गया है। लगभग 60 हज़ार रुपए कीमत का नुकसान हुआ है। इलाके के लोगों ने आग लगने की जानकारी गोदाम के मालिक प्रभात कुमार को दी। इसके बाद प्रभात कुमार मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना अग्नि शमन विभाग को भी दे दी गई थी। अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।