जबकि कल यानी मंगलवार से उनकी परीक्षाएं शुरू हो रही है, इन छात्राओं ने छात्र आजसू के साथ मिलकर जिला मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया साथ ही इन्हे परीक्षा मे शामिल होने की अनुमती प्रदान करने की मांग उठाई.
बताया जाता है की ये वैसे छात्राएँ हैं जिन्होंने समय पर अपना फीस तथा तमाम दस्तावेज महाविद्यालय मे जमा करवाया था लेकिन महाविद्यालय के द्वारा इनके दस्तावेजों कों विश्विद्यालय के पोर्टल पर उपलोड नहीं किया गया, जिस कारण छात्राओं का परीक्षा प्रवेश पत्र निर्गत नहीं हुआ है, ऐसे मे इन छात्राओं के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गई है, इन्होने जिले के उपायुक्त के समक्ष मांग उठाई है की जिले के उपायुक्त इसमें हस्तक्षेप कर इन छात्राओं कों परीक्षा मे शामिल होने की अनुमति प्रदान करें.