लोहरदगा – जिले के पूर्व पुलिस अधीक्षक शहीद अजय कुमार सिंह के जयंती के पर शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय लोहरदगा में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित श्रद्धांजलि दी गई। जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर शहीद एसपी अजय कुमार सिंह को याद किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी हारिश बीन जमा, डीडीसी दिलीप सिंह शेखावत सहित पुलिस के अधिकारी व जवान शामिल हुए। बता दे कि 3 फरवरी 1971 को बेगूसराय में जन्मे अजय कुमार सिंह ने महज 22 साल की अवस्था में आईपीएस बनने का गौरव प्राप्त किया था। शहीद अजय कुमार सिंह 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। जून 2000 में अजय कुमार सिंह ने एसपी का कार्यभार संभाला था। 29 साल की अवस्था में उन्होंने नक्सली संगठन से लोहा लेते हुए लोहरदगा के पेशरार में चार अक्तूबर 2000 को अपना सर्वोच्च बलिदान राष्ट्र के लिए किया था। शहीद अजय कुमार सिंह के प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित कर जिले के उपायुक्त और एसपी ने कहा कि शहीद अजय कुमार सिंह आज भी लोहरदगा के लोगो के लिए जिंदा है उनके बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता। उन्होंने जो लोहरदगा के लिए किया है उन्ही की देन है की आज लोहरदगा नक्सल मुक्त की ओर बढ़ रहा है शहीद एसपी अजय कुमार सिंह सबके लिए प्रेरणा स्रोत है।