Jamshedpur
झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन के मुख्यमंत्री बनाए जाने की खबर मिलते ही, चंपाई के गाँव जिलिंग गोड़ा में जश्न का महौल. कहीं मायूसी तो कहीं जश्न. गाँव वाले जश्न मना रहें है. चंपई सोरेन के गांव में जमकर आतिशबाजी कि गई, गांव वालों ने चंपई के भाई और भाभी के साथ आतिशबाजी की साथ ही साथ ढोल नगाड़ा बजाकर खुशी मनाया गया l