उन्होंने कहा की संजीव आचार्य एक पार्टी का प्रतिनिधितव करते हैं, और सामाजिक मामलों मे वें खुल कर आंदोलन करते हैं, विगत दिनों संजीव आचार्य ने मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा क़दमा क्षेत्र के सड़क कों बंद करने के मामले मे जिला मुख्यालय मे प्रदर्शन किया था साथ ही इसपर करवाई की मांग उठाई थी, जिसके बाद वें मौके पर पहुंचे थे, और वहां कुछ पत्रकार भी मौजूद थे, जहाँ पर कथित तौर पर मंत्री बन्ना गुप्ता के समर्थकों ने संजीव आचार्य कों घेर लिया और धक्का मुक्की कर भद्दी भद्दी गालियां देने लगे, संजीव के साथ उनके चार वर्ष का पुत्र भी था, जैसे तैसे संजीव वहां से भाग निकले, जिसके बाद उन्होंने इसकी लिखित शिकियात थाने मे भी दर्ज करवाई, इस मामले मे आजसू नेता चन्द्रगुप्त सिंह ने कहा की प्रसाशनिक पदाधिकारियों कों इस मामले कों गंभीरता से लेनी चाहिए और मंत्री के भयादोहन पर रोक लगानी चाहिए.