घटना के बाद साथ मौजूद युवकों ने उसे तत्काल इलाज के लिए माचा स्थित अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे एमजीएम रेफर कर दिया गया. इधर, एमजीएम में अरुण को डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर अरुण के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. परिजन शव से लिपटकर रोने लगे. पिता गणेश ने बताया कि उनके दो बेटे है. अरुण दो बेटों में बड़ा था. वे खेती बाड़ी कर जीवन यापन करते है.
ट्रैक्टर से उतरने के दौरान गिरने से हुआ हादसा
अरुण पटमदा के चांवरा गांव का रहने वाला था. वह रिश्ते में भाई लगने वाले सुनील महतो के साथ ट्रैक्टर की ट्रॉली में चढ़कर रैली में जा रहे थे. सुनील ट्रैक्टर चला रहा था. सुनील ने बताया कि अरुण चलते ट्रैक्टर में उतर रहा था. इसी बीच वह नीचे गिर गए जिससे ट्रॉली का चक्का उसकी पेट पर चढ़ गया. आनन–फानन में उसे माचा अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसे एमजीएम रेफर किया पर एमजीएम में उसे मृत घोषित कर दिया गया.