चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) श्री राम सनातन समिति चांडिल के तत्वावधान में रामभक्तो ने अयोध्या के श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शोभा यात्रा सह बाइक रैली निकाली। शोभायात्रा सह बाइक रैली में मुख्य रूप में चांडिल मठिया मंदिर के महन्त इंद्रानंद सरस्वती, सुखराम हेंम्ब्रम सहित कई लोग उपस्थित थे। रैली चांडिल एनएच 32 सड़क पे लेंगडीह, चांडिल चौक बाजार से होते हुए मठिया मंदिर के लिए निकली और रास्ते में कई रामभक्तो के पहुचने पर सभी का भव्य स्वागत किया गया। रैली के दौरान “ईंट-ईंट पर नाम लिखा है, चारों ओर श्रीराम लिखा है….” जैसे नारे गूंजते रहे। शोभा यात्रा चांडिल स्टेशन से आगे पुराना पेट्रोल पम्प हनुमान मंदिर से शुरू होकर चांडिल बाजार स्थित साधू बांध मठिया मंदिर तक गई। इस मौके पर मुख्य रूप से श्रीराम सनातन समिति के महासचिव बिमलेश मण्डल, महामंत्री भास्कर मिश्रा, उपाध्यक्ष नवीन महंती, उपाध्यक्ष सुदीप्त पाल, मंत्री राहुल नाग, मंत्री छोटू प्रमाणिक, कोषाध्यक्ष सजल कर्मकार, शशि मिश्रा, यश पांडे, आकाश हालदार, सूरज सिंह, बिकाश दत्तो, जगदीश पोद्दार, शेखर गांगुली, विधाधर गोप सहित कई लोग उपस्थित थे।