चांडिल/Jagannath Chatterjee श्री श्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा चांडिल के द्वारा श्री राम प्रान प्रतिष्ठा 22 जनवरी के दिन आयोजित होने वाली कार्यक्रम को लेकर मंदिर परिसर में बैठक हुई. बैठक में 22 जनवरी को पुरे सनातनी हिन्दू लोगों को अपने अपने घरों को दिपावली की भांति सजाने एवं दिया जलाने का अपील किया गया. इस दिन चांडिल कालेज मोड़ बजरंगबली मंदिर से भजन कीर्तन के साथ भव्य रूप से श्री राम यात्रा एवं गाजे बाजे के साथ झांकी निकालने का निर्णय लिया गया। समाजसेवी राकेश वर्मा ने राम के काम में सभी सनातनी लोगों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का अपील किया. अखाड़ा के अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा क्षेत्र के सभी मंदिरों को पुष्प से भव्य रूप से सजाया जाएगा. उन्होंने कहा पुरे चांडिल को भगवा ध्वज से भगवा मय किया जाएगा। इस दिन महाआरती के पश्चात सभी राम भक्तों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया है. इस मौके पर समाजसेवी राकेश वर्मा, रामकृष्ण महतो, नवीन पसारी, बोनु सिंह सरदार, चंदन वर्मा, नंदिता चक्रवर्ती, प्रभात पोद्दार, लालमोहन दास, सुनील गोप, सनातन गोराई, राजेश पाल, देवाशीष मंडल सहित कई लोग उपस्थित थे.