वैसे एक छात्र क्लास 8 का है तो दूसरा क्लास नाइन का उधर जैसे ही इन दोनों छात्र पर स्कूल के क्लास टीचर की नजर पड़ी क्लास टीचर ने सबसे पहले क्लास से सस्पेंड किया और दोनों छात्रों को स्कूल के मैदान में खड़ा-खड़ा दिया। कहा कि यह पहला पनिशमेंट है ।अगर आइंदा कभी तिलक लगाकर स्कूल में आया तो स्कूल से नाम काट कर बाहर कर देंगे ।वैसे यह जानकारी जैसे ही दोनों छात्र के परिजन को लगा परिजन स्कूल पहुंच स्कूल में जमकर हंगामा किया और स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल पर बच्चों को मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया हैं। इन लोगों का सीधे तौर पर कहना है कि स्कूल में सभी जाति धर्म और समुदाय के बच्चे पढ़ते हैं सबके साथ ऐसा व्यवहार नहीं सिर्फ हिंदू युवक के छात्र के साथ ऐसा व्यवहार क्यों अगर यही रहा तो स्कूल के खिलाफ हिंदू संगठन विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और शिवसेना प्रदर्शन करेगा।