जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के एनएसएस विंग द्वारा आयोजित स्पेशल कैंप के अंतर्गत चौथे दिन पूर्वी घाघी डीह ग्राम में जागरूकता अभियान चलाया गया।

Spread the love

अभियान की शुरुआत गांव के ग्राम प्रधान जगदीश सरदार तथा पूर्व मुखिया लक्ष्मी सोए को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
एनएसएस की छात्राओं द्वारा गांव के बच्चों को नैतिक शिक्षा का पाठ, कसरत करने के फायदे, पौष्टिक आहार के विषय में बताया गया। बढ़ते बच्चों के लिए किस तरह का खाना आवश्यक है , तथा स्वच्छता संबंधी बातों को समझाया गया lजैसे साफ-सुथरे कपड़े पहनना, खाने से पहले हाथों को धोना, अपने आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखने आदि।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एन एस एस कोऑर्डिनेटर डॉ ग्लोरिया पूर्ति ,NSS पदाधिकारी डॉ डी पुष्प लता, डॉ सुनीता कुमारी एवं डॉ छगनलाल अग्रवाल का योगदान रहा। कार्यक्रम में गांव की महिलाएं एवं स्कूली बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *