
चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को खरसावां में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ईचागढ़ विधानसभा में विकास कार्यों का झडी लगा दिया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री चंपई सोरेन,विधायक दशरथ गगराई एवं ईचागढ़ विधायक सविता महतो के उपस्थिति में कुल 57 योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने करीब 100 सौ 59 करोड़ 61 लाख 47 हजार रूपए के लागत से बनने वाले योजना का आनलाईन शिलान्यास किया। ईचागढ़ विधानसभा के लाइफ लाइन कहे जाने वाले पातकुम-ईचागढ़- दुलमीडीह-लाबा कैनाल रोड करीब 16 किमी करीब 33 करोड़ 85 लाख के लागत से तथा चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल जो करीब 17 करोड़ 51 लाख, नीमडीह प्रखण्ड के रामनगर बांदू पथ से हेवेन से लावा होते हुए अंडा तक पथ,जामडीह रेलवे क्रासिंग से सिरका तक का सुदृढ़ीकरण तथा ईचागढ़ प्रखंड के सितु से हारतालडीह पथ का सुदृढ़ीकरण,झाडुवा से चोगा तक सुदृढ़ीकरण ,टीकर सिल्ली रोड़ से बंगाल बोर्डर भाया रघुनाथपुर तक पथ का सुदृढ़ीकरण तथा नीमडीह चालीयामा आरईओ रोड़,चांडिल प्रखण्ड के बीडीओ एवं सीओ आवासीय भवन निर्माण ,कुकड़ू प्रखंड के शहीद अजित धन्नजय चौक से बंगाल सीमा तक सड़क का विशेष मरम्मती कार्य ,लेटेमदा से जारगो पथ,तथा डेरे से रेलवे लाइन तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य,तथा चांडिल प्रखण्ड के एन एच 33 से खुंटी ग्राम में पथ का सुदृढ़ीकरण तथा चौका कंदरा पथ से तूलग्राम तक पथ का सुदृढ़ीकरण,तथा चिलगु से काटझोर तक पथ का सुदृढ़ीकरण तथा बांदु,बनकाटी, चाउलीबासा,रामगढ़,पाटा, कुईडीह,बनकाटी,गांगुडीह स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण कार्य सहित कई अन्य महत्वपूर्ण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया।