
चांडिल न्यू बाईपास भालुकोचा बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार बाईक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दिया। जिसका बुलेट बाईक संख्या जेएच 05 सीवाई 1889 है। रफ्तार इतनी तेज थी कि बुलेट पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों युवक चांडिल के निवासी हैं। घायलों की पहचान चांडिल के बनियान पाड़ा निवासी शुभम लायक तथा चांडिल बस स्टैंड निवासी शुभेंदु सिंह के रूप में हुई है। चांडिल थाना प्रभारी दिलशान बिरुआ ने एंबुलेंस भेजवाया ग्रामीणों ने एंबुलेंस से घायल को ईलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच भेज दिया।