मानगो में अपराधियों से लोहा लेते शहीद हुए जवान रामदेव महतो को शनिवार सुबह पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी गई

Spread the love

इस दौरान कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा, एसएसपी किशोर कौशल, सीटी एसपी, झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष करण सिंह समेत कई पुलिस को पदाधिकारी उपस्थित थे. जैसे ही टीएमएच से शहीद जवान का पार्थिव शरीर तिरंगे में लपेटा हुआ पुलिस लाइन पहुंचा वैसे ही वैसे ही परिजनों के विलाप से पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया. पुलिस जवानों ने रामदेव महतो अमर रहे के नारे लगाए. इस बीच सभी अधिकारियों ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी. डीआईजी अजय लिंडा ने राष्‍ट्रीय ध्‍वज को पूरे सम्मान के साथ लपेट कर शहीद के परिजनों को सौंपा और उन्हें सांत्वना दी. इसके बाद परिजन शव को लेकर अपने गांव मनोहरपुर रवाना हो गए. वहां आज ही शहीद जवान का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि मानगो की घटना में जो लोग भी शामिल हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा. अपराधियों की धर पकड़ जारी है, जल्द ही जो लोग इसमें शामिल हैं वह पकड़े जाएंगे. वहीं शहीद जवान के परिवार को सरकार द्वारा मिलने वाली हर संभवत मदद पहुंचाई जाएगी. डीआईजी और पुलिस मेंस संगठन के अध्यक्ष ने भी इस घटना पर दुख जताया और शहीद के परिवार को सांत्वना दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *