
तमाड़ थाना क्षेत्र के गांगो टोला राजा डेरा गांव में बीती रात शंभू मुंडा को अपराधियों ने गोली मारी जो शंभू मुंडा के कंधे में गोली लगी और वह बुरी तरह से घायल हो गया इसके बाद घायल शंभू मुंडा बचाओ बचाओ का शोर मचाने लगा जिससे गाँव ग्रामीण इकट्ठा हो गए, इधर अपराधी गोली मारकर जंगल के रास्ते चलते बने।
तत्काल घटना की सूचना तमाड़ पुलिस को दी गई तमाड़ पुलिस और बुंडू डीएसपी घटनास्थल पर पहुंची घायल शंभू मुंडा को तमाड़ अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे इलाज के लिए रांची रिम्स भेज दिया गया जहां इस वक्त चिकित्सकों की निगरानी में घायल शंभू मुंडा का इलाज चल रहा है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कल रात शंभू मुंडा खाना खाकर पेशाब करने के लिए घर से बहार निकला था इसी दौरान घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसे धर दबोचने की कोशिश की और एक गोली मारी जो घर के दीवाल में लगी इसके बाद दूसरी गोली मारी जो शंभू मुंडा के कंधे पर लगी वह किसी तरह से घायल अवस्था में घर की ओर अंदर भाग कर शोर मचाने लगा बचाओ बचाओ की तभी गाँव वाले इकठ्ठा होने लगा।घटना की मूल वजह जमीन विवाद को बताया जा रहा है
हलाकि बुंडू डीएसपी ने बताया कि पुलिस जांच में जुट चुकी हैं और अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही हैं
बाइट – पीड़ीत
बाइट – पीडीत की पत्नी
बाइट- ओमप्रकाश,डीएसपी बुंडू