जमशेदपुर के मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 15 में हुई फायरिंग की घटना में घायल जमशेदपुर पुलिस के जवान रामदेव महतो की भी मौत हो गयी. वे ड्यूटी के दौरान अपराधियों से लोहा लेने में शहीद हो गये. उनका इलाज टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में चल रहा था. बताया जाता है

Spread the love

कि शाम करीब चार बजे जवान को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इससे पहले इसी गोलीकांड में सज्जाद उर्फ टांगा को भी गोली लगी थी, जिसकी मौत पहले ही हो गयी. इस घटना में इस तरह एक पुलिस जवान समेत दो लोगों की मौत हो गयी है. इस गोलीकांड में शामिल एक अपराधी को तीन पिस्तौल और गोलियों के साथ गिरफ्तार तो किया गया है, लेकिन इस कांड के पीछे के शख्स को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है, जिस कारण पुलिसवालों में भी नाराजगी है. अब पुलिस इस कांड में शामिल अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की है. लेकिन अभी इस कांड के बाद जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल पर इस तरह के अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ने की चुनौती हो गयी है, जो सफेदपोश बनकर लगातार अपराध कर रहे है अपराध करा रहे है. ऐसे लोगों की पहचान कर कार्रवाई करने की जरूरत है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *